INSTRUCTIONS
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए 10.30 AM बजे से अप्ररान्ह 5.30 PM बजे के मध्य हेल्पलाईन नम्बर 0771-2263284 पर काल करें |
आवेदन जीसीआई एवं सईस पदों पर ऑनलाइन ही स्वीकार किये जावेंगे । व्यक्तिगत/ डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे। नहीं किये जायेगे।
आवेदक को छत्तीसगढ का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आवेदक के समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र जीवित (वैद्य) होना अनिवार्य है। आवेदन भरने के संबंध में आवश्यक सावधानी बरते, बाद में अभ्यर्थी के द्वारा जन्म तिथि , वर्ग, विषय, दिव्यांगता आदि में परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
आवेदन करने हेतु वेबसाइट दिनांक 28 .05 .2020 से खुली रहेगी।
फोटो का साईज Min. 20 KB से Max. 100 KB के मध्य होना चाहिए । हस्ताक्षर का साईज Min. 20 KB से Max. 100 KB के मध्य होना चाहिए । दस्तावेज का साईज Min. 20 KB से Max. 100 KB के मध्य होना चाहिए ।